29.9 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

भदोही में आठ साल पहले ससुराल गए युवक के नहीं लौटने पर हत्या के इरादे से अपहरण का मामला दर्ज

Newsभदोही में आठ साल पहले ससुराल गए युवक के नहीं लौटने पर हत्या के इरादे से अपहरण का मामला दर्ज

भदोही (उप्र), 21 जुलाई (भाषा) भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र में आठ साल पहले ससुराल गए एक युवक के अब तक नहीं लौटने पर पुलिस ने अदालत के आदेश पर उसकी पत्नी समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ हत्या के इरादे से अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चौरी के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमेश कुमार ने बताया कि लापता युवक के पिता की शिकायत पर उसकी पत्नी रेखा देवी, रमेश पाठक, अखिलेश पाठक, राहुल पाठक, दीपक पाठक, आरती देवी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 364 (हत्या के लिए अपहरण), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

एसएचओ ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) अशोक कुमार मिश्रा के निर्देश पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई।

चौरी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार दूबे उर्फ सोनू की शादी यहां मानिकपुर गांव में रेखा देवी (29) से साल 2008 में हुई थी। दंपति के बीच अक्सर विवाद होता था, क्योंकि प्रयागराज में रेखा के ससुराल में संदिग्ध आगंतुकों से मिलने पर अजय आपत्ति करता था।

अजय के पिता रमा शंकर दुबे (58) ने 20 अप्रैल, 2024 को सीजेएम की अदालत में एक याचिका दायर की, जिसमें आरोप लगाया गया कि जब उनका परिवार मुंबई में था और रेखा भदोही में अपने मायके में थी, तो उसने 30 जनवरी, 2017 को अजय को मिलने के लिए बुलाया था और वहां काफी विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार, उसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटा।

एसएचओ कुमार ने कहा कि परिवार को संदेह है कि अजय की या तो हत्या कर दी गई है या उसे उसी दिन गायब कर दिया गया। याचिका पर संज्ञान लेते हुए सीजेएम मिश्रा ने 19 जुलाई, 2025 को रेखा देवी, उसके परिवार के सदस्यों और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी सुरभि

सुरभि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles