शाहजहांपुर (उप्र), 21 जुलाई (भाषा) जिला कारागार से जल्द रिहाई तथा अपने पापों के प्रायश्चित के लिए महिला और पुरुष बंदियों ने जेल के अंदर कांवड़ यात्रा निकाली और गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि बंदियों ने उनसे कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए अनुरोध किया था, परंतु बंदी खुले में कांवड़ लेकर नहीं जा सकते थे, इसीलिए उन्होंने फर्रुखाबाद स्थित पांचाल घाट से गंगाजल मंगवाया।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा निकालने की इच्छा रखने वाले लगभग दो दर्जन बंदियों ने जेल परिसर में कांवड़ यात्रा निकालकर शिव का जलभिषेक किया।
अधिकारी ने बताया कि फांसी की सजा का सामना कर रही ब्रिटिश महिला अमनदीप कौर ने भी कांवड़ यात्रा में शामिल होकर शिव का जलाभिषेक किया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान जेल के अंदर बंदी भगवा वस्त्र पहनकर और कंधों पर कांवड़ उठाए शिवधुन के बीच नृत्य करते हुए आगे बढ़े तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदियों ने जेल से जल्द रिहाई तथा अपने पापों के प्रायश्चित के उद्देश्य से कांवड़ यात्रा निकाली।
अधिकारी ने कहा कि इस पहल से जेल में बंद महिला, पुरुष कैदियों के अंदर सकारात्मक और धार्मिक आस्था को जागृत करने के साथ ही सुधारात्मक गतिविधियों के अंतर्गत उन्हें धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है।
भाषा सं आनन्द सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल