बंटवाल (कर्नाटक), 21 जुलाई (भाषा) मंगलुरु के बंटवाल ग्रामीण पुलिस थाने में कार्यरत एक उपनिरीक्षक ने फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उपनिरीक्षक की पहचान उत्तर कन्नड़ में कारवाड़ के निवासी खीरप्पा (55) के रूप में हुई है।
उसने बताया कि बंटवाल में किराए के मकान में 20 जुलाई को फंदा लगाने से पहले खीरप्पा ने अपने परिवार के सदस्यों से बात की थी।
पुलिस के अनुसार खीरप्पा ने 19 जुलाई को रात्रि ड्यूटी की थी और रविवार को जब उन्हें ड्यूटी के लिए थाने से फोन किया गया तो फोन नहीं उठाया।
उसने बताया कि बाद में थाने के कर्मचारी उनके घर गए तब घटना की जानकारी हुई।
पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर दावा किया है कि यह मामला पुलिस अधिकारी की व्यक्तिगत समस्याओं से जुड़ा है इसका पुलिस सेवा से कोई लेना देना नहीं है।
इसमें कहा गया कि इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा, इन्दु सिम्मी खारी
खारी