गाजियाबाद (उप्र) 21 जुलाई (भाषा) गाजियाबाद जिले में भोजपुर टोल प्लाजा के पास एक मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकरा जाने से एक कांवड़िये की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आकाश बिष्ट, अंशुल अवस्थी और राहुल चौबे (सभी लगभग 25 वर्ष आयु वर्ग के) हरिद्वार से गंगा जल लेकर नोएडा के भंगेल जा रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने कहा, ‘‘घायलों को मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अंशुल अवस्थी को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य का उपचार किया जा रहा है।’
एसीपी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द खारी सिम्मी
सिम्मी