29.9 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

अनुष अग्रवाला ने जर्मनी में ड्रेसेज स्पर्धा जीती

Newsअनुष अग्रवाला ने जर्मनी में ड्रेसेज स्पर्धा जीती

हॉफगेइसमर (जर्मनी), 21 जुलाई (भाषा) भारत के अनुष अग्रवाला ने अपने घोड़े फ्लोरियाना के साथ जुबिलमस्टर्नियर हॉफगेइसमर ओपन के ड्रेसेज स्पर्धा में अपनी पहली जीत दर्ज की।

पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले अग्रवाला ने 69.891 प्रतिशत अंकों के प्रभावशाली स्कोर के साथ छह खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसमें बाकी के अन्य प्रतियोगी जर्मनी के थे।

पिया पियोट्रोव्स्की और कथरीना हेमर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

यह जीत इस जोड़ी के लिए ‘एस’ स्तर पर पहली सफलता है। अग्रवाला और सात साल की उनकी इस मादा घोड़े की यह एकसाथ सिर्फ दूसरी प्रतियोगिता थी।

अग्रवाला ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं फ्लोरियाना पर अविश्वसनीय रूप से गर्व महसूस कर रहा हूं। यह उसकी केवल दूसरी ‘एस’ प्रतियोगिता थी। उसने इसे अपनी उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्वता से संभाला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यहां सफलता हासिल करना हम दोनों के लिए एक खास पल है। फ्लोरियाना के लिए यह तो बस शुरुआत है। मैं भविष्य को लेकर उत्साहित हूं।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles