28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

आईएमडी ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया

Newsआईएमडी ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 21 जुलाई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के अलग-अलग भागों में 21 से 27 जुलाई के बीच सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने 21 जुलाई को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) में भारी से बहुत भारी वर्षा और बिजली चमकने के साथ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान व्यक्त किया है।

अमरावती स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, एससीएपी और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।’’

पूर्वानुमान अवधि के दौरान सभी चार क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है, तटीय क्षेत्रों में इसकी गति और अधिक होने की उम्मीद है।

विभाग ने कहा कि 22 से 25 जुलाई तक एनसीएपी, यनम, एससीएपी और रायलसीमा में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने समेत तेज हवाएं चल सकती हैं।

26 और 27 जुलाई को एनसीएपी और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, साथ ही 26 जुलाई को एससीएपी और रायलसीमा में भी गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 24 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में और अधिक वर्षा हो सकती हैं।

भाषा संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles