29.9 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

सेल ने जोजिला सुरंग परियोजना के लिए 31,000 टन इस्पात की आपूर्ति की

Newsसेल ने जोजिला सुरंग परियोजना के लिए 31,000 टन इस्पात की आपूर्ति की

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (सेल) ने श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन जोजिला सुरंग परियोजना के लिए 31,000 टन से अधिक इस्पात की आपूर्ति की है। कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी।

यह सुरंग भारत के राष्ट्रीय अवसंरचना विकास खासकर श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे क्षेत्र में नागरिक और सैन्य आवाजाही में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

बयान के अनुसार, ‘‘ सेल इस रणनीतिक बुनियादी ढांचे की पहल में एक महत्वपूर्ण भागीदार रही है और इसने टीएमटी रि-बार, स्ट्रक्चरल और प्लेट सहित 31,000 टन से अधिक इस्पात की आपूर्ति की है।’’

इसमें कहा गया कि यह परियोजना केवल एक रणनीतिक ढांचागत सुविधा ही नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा आर्थिक अवसर भी है।

सेल की जोजिला सुरंग के लिए इस्पात की आपूर्ति भारत की कई और प्रतिष्ठित ढांचागत परियोजनाओं जैसे चिनाब रेलवे पुल, अटल सुरंग, बांद्रा-वर्ली सी लिंक, ढोला सादिया व बोगीबील पुलों को बनाने में योगदान देने की कंपनी की लंबी विरासत को और मजबूत करती है।

सेल देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता दो करोड़ टन से अधिक है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles