नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) हाल ही में करीब 378 करोड़ रुपये की चोरी का शिकार हुए भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनडीसीएक्स ने चोरी हुई संपत्ति की बरामदगी और अपराधियों की पहचान में मददगार जानकारी के लिए बरामद होने वाली संपत्ति का 25 प्रतिशत तक इनाम देने की सोमवार को घोषणा की।
कॉइनडीसीएक्स ने एक बयान में कहा कि चोरी हुई संपत्ति की बरामदगी के लिए घोषित कार्यक्रम न केवल धन को वापस लाने बल्कि साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई में वेब3 समुदाय को एकजुट करने का आह्वान करता है।
कंपनी ने एथिकल हैकर, व्हाइट-हैट शोधकर्ताओं और पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के भागीदारों से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अनुरोध किया।
क्रिप्टो एक्सचेंज ने कहा कि बरामद होने वाली धनराशि का 25 प्रतिशत तक उन साझेदारों को दिया जाएगा जो घटना में चोरी क्रिप्टो को वापस पाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और हमलावरों की शिनाख्त एवं उन्हें दोषी ठहराने में मदद करेंगे।
कॉइनडीसीएक्स ने बयान में कहा, ‘‘अगर चोरी गई समूची संपत्ति को बरामद कर लिया जाता है तो 1.1 करोड़ डॉलर तक की राशि मददगारों को मिलेगी।’’
एक्सचेंज की सुरक्षा प्रणालियों ने शनिवार को साझेदार एक्सचेंज पर अपने एक खाते में अनधिकृत पहुंच का पता लगाया, जिसके चलते लगभग 4.4 करोड़ डॉलर यानी करीब 378 करोड़ रुपये का वित्तीय जोखिम पैदा हुआ।
कॉइनडीसीएक्स के सह-संस्थापक सुमित गुप्ता और नीरज खंडेलवाल ने कहा कि कंपनी के सुरक्षित कोष का उपयोग कर इस नुकसान का बोझ पूरी तरह से वहन किया जा रहा है, ताकि किसी भी ग्राहक का धन प्रभावित न हो।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय