नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एसईआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसकी मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) सुपर्णा बनर्जी भट्टाचार्य ने इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि भट्टाचार्य ने संगठन के बाहर करियर के अवसरों का लाभ उठाने के लिए 21 जुलाई, 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद वह कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय पद और वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारी का दायित्व भी छोड़ देंगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय