पोर्टरश (उत्तरी आयरलैंड), 21 जुलाई (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया 153वें ‘द ओपन’ गोल्फ में संयुक्त 30वें स्थान पर रहकर मेजर (गोल्फ के चार बड़े टूर्नामेंट) में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया।
भाटिया लगातार दूसरे साल चारों मेजर खेलने में सफल रहे। इस 23 साल के खिलाड़ी ने चार बर्डी और दो बोगी की मदद से दो अंडर 69 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर चार अंडर (73-68-70-69) का रहा।
भारतीय मूल के ब्रिटेन के गोल्फर आरोन राय संयुक्त 34वें स्थान पर रहे। इस साल के चारों मेजर के कट में जगह बनाने सफल रहे राय ने भी आखिरी दौर में दो अंडर 69 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर तीन अंडर 69-72-71-69) का रहा।
अमेरिका के स्कॉटी शेफलर ने अंतिम राउंड में तीन अंडर 68 के साथ एक प्रभावशाली सप्ताह का समापन करते हुए ‘द ओपन’ जीत लिया। यह शेफलर की करियर की चौथी और इस साल की दूसरी मेजर चैंपियनशिप है। शेफलर का कुल स्कोर 17 अंडर का रहा।
भाषा आनन्द पंत
पंत