30.7 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

वाईएसआरसीपी सांसद मिधुन को राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल में रखा गया

Newsवाईएसआरसीपी सांसद मिधुन को राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल में रखा गया

राजामहेंद्रवरम (आंध्र प्रदेश), 21 जुलाई (भाषा) राजमपेट के सांसद पी. वी. मिधुन रेड्डी को यहां केंद्रीय कारागार में रखा गया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी।

विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान हुए कथित 3,500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में रेड्डी को गत 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था।

जेल अधीक्षक एस. राहुल ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘20 जुलाई को रात आठ बजकर 50 मिनट पर न्यायिक हिरासत कैदी संख्या 4196, पी वी मिधुन रेड्डी पुत्र पेड्डीरेड्डी रामचंद्र रेड्डी यहां राजामहेंद्रवरम केंद्रीय कारागार में दाखिल हुए।’’

एक स्थानीय अदालत ने उन्हें एक अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

राहुल ने बताया कि रेड्डी पर मंगलागिरि में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 409, 384, 201 और 120बी के साथ धारा 34 और 37 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7, 7ए, 8, 12, 13(1)(बी) और 13(2) के तहत भी आरोप लगाए गए थे।

राहुल ने बताया कि जेल चिकित्साधिकारी द्वारा रेड्डी का मेडिकल परीक्षण किया गया और उनकी रिपोर्ट सामान्य पाई गई। उन्होंने बताया कि रेड्डी को बाद में बैरक में स्थानांतरित कर दिया गया और फिलहाल वह स्वस्थ हैं।

भाषा यासिर अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles