28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

रूस ने उच्च स्तरीय बैठक से पूर्व किया कीव पर भीषण हवाई हमला

Newsरूस ने उच्च स्तरीय बैठक से पूर्व किया कीव पर भीषण हवाई हमला

कीव, 21 जुलाई (एपी) रूस ने यूक्रेन पर भीषण हवाई हमला किया है जो हाल के महीनों के सबसे बड़े हवाई हमलों में एक है।

यह हमला ब्रिटेन और जर्मनी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नाटो सहयोगियों द्वारा यूक्रेन को हथियार प्रदान करने की योजना पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने से कुछ ही घंटे पहले हुई है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमले में दो लोग मारे गए और 15 घायल हो गए जिनमें एक 12 वर्षीय बच्चा भी शामिल है।

सोमवार रात को कीव पर ड्रोन और मिसाइल हमले ने यूक्रेन के लिए विशेष रूप से वायु रक्षा में और अधिक पश्चिमी सैन्य सहायता की आवश्यकता को उजागर किया है। वैसे एक सप्ताह पहले ट्रम्प ने कहा था कि यूक्रेन में कुछ ही दिनों में सहायता पहुंच जाएगी।

इस डिजिटल बैठक का नेतृत्व ब्रिटिश रक्षा मंत्री जॉन हीली और उनके जर्मन समकक्ष बोरिस पिस्तोरियस करेंगे। हीली ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और नाटो नेता मार्क रूट, साथ ही नाटो के यूरोप के सर्वोच्च सहयोगी कमांडर जनरल एलेक्सस ग्रिंकविच, इस यूक्रेन रक्षा संपर्क समूह की बैठक में शामिल होंगे।

रूस ने यूक्रेनी शहरों पर अपने लंबी दूरी के हमले तेज कर दिए हैं। विश्लेषकों का कहना है कि रूसी ड्रोन उत्पादन के बढ़ने के साथ ही ये हमले और भी तेज़ होने की संभावना है।

रूस के प्रति अपने रुख में बदलाव लाते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते मास्को को युद्धविराम पर सहमत होने या कड़े प्रतिबंधों का सामना करने के लिए 50 दिनों की समय-सीमा दी थी।

एपी

राजकुमार नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles