28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

आप सदस्य संजीव अरोड़ा ने रास से दिया इस्तीफा, सभापति ने स्वीकार किया

Newsआप सदस्य संजीव अरोड़ा ने रास से दिया इस्तीफा, सभापति ने स्वीकार किया

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को उच्च सदन को सूचित किया कि आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन, सोमवार को सभापति ने सदन को अरोड़ा के इस्तीफे के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आप सदस्य अरोड़ा ने एक जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने बताया कि एक जुलाई से ही उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर 19 जून को हुए उपचुनाव में आप’ उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु को सोमवार को 10,637 मतों के अंतर से हराया था।

‘आप’ के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी और उपचुनाव कराया गया था।

भाषा मनीषा माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles