छत्रपति संभाजीनगर, 21 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता सुनील तटकरे ने सोमवार को कहा कि पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे से उनके उस वीडियो के बारे में बात करेंगे जिसमें वह विधान परिषद के सत्र के दौरान मोबाइल फोन पर गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
तटकरे ने कहा कि उपमुख्यमंत्री इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लेंगे।
कोकाटे अपने उस कथित वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं, जिसमें वह विधान परिषद के सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर रमी गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने रविवार को स्पष्ट किया कि वह सिर्फ अपने मोबाइल में डाउनलोड हुए गेम को हटाने की कोशिश कर रहे थे।
वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि जब राज्य विधानमंडल का उच्च सदन स्थगित हुआ तो वह अपना फोन देख रहे थे।
राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष तटकरे ने तुलजापुर में पत्रकारों से कहा, ‘‘कृषि मंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए बयान सही नहीं थे। पार्टी अध्यक्ष अजीत पवार ने पहले ही उनसे इस बारे में बात की थी। इस वीडियो के मामले में भी पवार गंभीरता से संज्ञान लेंगे और कोकाटे को तदनुसार निर्देश दिए जाएंगे।’’
राकांपा (शरदचंद्र पवार) विधायक रोहित पवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मंत्री का वीडियो साझा किया था, जिसके बाद लातूर में छावा संगठन ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और यह जल्द ही झड़प में बदल गया।
राकांपा कार्यकर्ताओं ने छावा संगठन के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी क्योंकि उन्होंने लातूर में तटकरे के संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनसे झगड़ा किया और उनके सामने ताश के पत्ते फेंके। वे कोकाटे को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।
टेलीविजन चैनल पर जारी वीडियो में यह नजर आ रहा है कि छावा संगठन के नेता विजय घाटगे, तटकरे से भिड़ गए और कोकाटे के इस्तीफे की मांग करते हुए उनकी मेज पर ताश के पत्ते फेंक दिए। पुलिस द्वारा हस्तक्षेप करने से पहले राकांपा कार्यकर्ताओं ने घाटगे और अन्य पर लात-घूंसे बरसा दिए थे।
राकांपा की युवा शाखा के अध्यक्ष सूरज चव्हाण भी इस हमले में शामिल थे।
तटकरे ने कहा, ‘‘राकांपा हमेशा शांति के मार्ग पर चलती रही है। लातूर की घटना निंदनीय है। मैं छावा संगठन के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझता हूं। हालांकि उन्होंने मुझ पर ताश के पत्ते फेंके, मैं चुप रहा और उनका धन्यवाद किया।’’
तटकरे ने तुलजापुर के अपने दौरे के दौरान छावा संगठन के कार्यकर्ताओं से संगठन के कार्यालय में मुलाकात की, जहां उन्होंने (छावा संगठन) चव्हाण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश