आइजोल, 21 जुलाई (भाषा) मिजोरम के चंफाई जिले में 10,100 से अधिक ‘मेथामैफ्टामाइन’ (अवैध मादक पदार्थ) गोलियां जब्त की गईं और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के आबकारी तथा स्वापक विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विभाग के प्रवक्ता पीटर जोहमिंगथांगा ने बताया कि शनिवार को एक अभियान के दौरान लगभग 10.1 किलोग्राम से अधिक वजन की यह अवैध गोलियां जब्त की गईं।
आरोपी लुनमिनलाल्जो (34) मणिपुर के चुराचांदपुर कस्बे का रहने वाला है जिसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर चंफाई वेंगथर क्षेत्र निवासी एक महिला क्रिस्टी हमिंगथानजामी (19) को रविवार को जिले के मौबाक गांव से पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि जब्त की गई ‘मेथामेफ्टामाइन’ की गोलियां मिजोरम के बाहर तस्करी की जा रही थीं।
ज़ोमिंगथांगा ने बताया कि दोनों आरोपियों पर मादक औषधियां और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी के अनुसार, विभाग ने अपने नशा विरोधी अभियान को तेज कर दिया है और आइजोल तथा अन्य जिला मुख्यालयों में नशा करने वालों को पकड़ा जा रहा है।
ज़ोमिंगथांगा ने आगे कहा कि कई नशेड़ियों को उनके माता-पिता की सहमति से परामर्श दिया गया और पुनर्वास केंद्रों में भेजा गया है जबकि अन्य को अदालत के निर्देशों के अनुसार सामुदायिक कार्यों में लगाया गया है।
भाषा नरेश
नरेश