बरेली, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक गांव में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने व्यक्ति की पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया जबकि महिला ने दावा किया कि उसके पति ने रविवार रात को आत्महत्या कर ली।
दक्षिणी क्षेत्र की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अंशिका वर्मा ने बताया कि रविवार रात बिथरी चैनपुर थानाक्षेत्र के त्रिकुनिया गांव में रहने वाले पप्पू (32) का शव फंदे से लटके होने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आयेगी हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
अंशिका ने बताया कि मृतक व उसकी पत्नी का फोन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पप्पू के भाई महेंद्र ने आरोप लगाया कि उसके भाई की पत्नी का गांव के ही एक युवक से काफी समय से प्रेम संबंध था, जिसकी वजह से कई बार पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था।
उन्होंने बताया कि पप्पू ने अपनी पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी।
महेंद्र ने बताया कि रविवार रात उनको पता चला कि पप्पू ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
उन्होंने बताया कि जब परिवार के सदस्यों ने शव को जाकर देखा तो उसके पैर जमीन से लग रहे थे।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि पप्पू की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्य की और फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।
महेंद्र ने दावा किया कि उसके भाई ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र