तिरुवनतंतपुरम, 21 जुलाई (भाषा) केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता वी.एस. अच्युतानंदन की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कई नेता सोमवार को उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे।
हालांकि, उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल और प्रदेश सचिव सहित पार्टी के कई नेता सोमवार दोपहर उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे।
पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने के बाद से उनका यहां एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
भाषा संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल