मुंबई, 21 जुलाई (भाषा) मुंबई पुलिस ने 16 वर्षीय दो किशोरियों का नौकरी दिलाने के बहाने यौन उत्पीड़न करने और एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 62 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
अधिकारी ने बताया कि प्रफुल लोढ़ा (62) के खिलाफ साकीनाका और एमआईडीसी पुलिस थानों में दो मामले दर्ज किये गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि लोढ़ा को चकला इलाके से पांच जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता का करीबी सहयोगी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 16 साल की एक लड़की और उसकी सहेली का नौकरी दिलाने के बहाने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने लड़कियों को चकला स्थित अपने घर में बंधक बनाकर रखा, जहां उसने उन्हें प्रताड़ित किया और उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी लीं।
अधिकारी ने बताया कि लोढ़ा ने ऐसा ही तरीका अपनाकर एक महिला के साथ भी कथित रूप से बलात्कार किया और दोनों अपराध इसी महीने हुए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जलगांव, जामनेर और पहुर में लोढ़ा की संपत्तियों की तलाशी ली जहां से एक लैपटॉप, पेन ड्राइव और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि लोढ़ा को उसके खिलाफ साकीनाका थाने में दर्ज पॉक्सो मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे दिए जाने के बाद एमआईडीसी पुलिस ने उसे हाल ही में हिरासत में लिया था।
भाषा यासिर अमित
अमित