भुवनेश्वर, 21 जुलाई (भाषा) कांग्रेस की छात्र शाखा ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया’ (एनएसयूआई) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष को 19 वर्षीय लड़की से यहां एक होटल में दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना 18 मार्च को हुई थी लेकिन छात्रा द्वारा रविवार को मंचेश्वर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराने के बाद यह प्रकाश में आयी। उन्होंने बताया कि लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी उदित प्रधान ने उसके पेय पदार्थ में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया और उसके बाद होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने एनएसयूआई की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और कहा कि कांग्रेस की छात्र शाखा लैंगिक भेदभाव से जुड़े अन्याय के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखती है।
भुवनेश्वर-कटक पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त आयुक्त बिस्वरंजन सेनापति ने कहा, ‘छात्रा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मंचेश्वर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।’
उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग की छात्रा ने प्रधान पर यह भी आरोप लगाया कि उसने उसे कथित घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
अधिकारी के अनुसार छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा, ‘प्रधान के प्रभाव के कारण मैं चुप रही। लेकिन अब जब महिलाओं की शिकायतों पर ध्यान दिया जा रहा है, तो मैंने हिम्मत जुटाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।’
एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता के तहत दुष्कर्म और आपराधिक धमकी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’
हालांकि, प्रधान के समर्थकों ने गिरफ्तारी के विरोध में मंचेश्वर पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने सोमवार को उपाध्यक्ष सश्मिता बेहरा की अध्यक्षता में छह सदस्यीय एक तथ्यान्वेशी दल का गठन किया, जो प्रधान के खिलाफ आरोपों की जांच करेगा।
पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह दल जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा।
भाषा योगेश अमित
अमित