नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के जन्मदिन पर सोमवार को उन्हें बधाई दी गई।
सभापति जगदीप धनखड़ ने खरगे को बधाई देते हुए कहा कि खरगे कर्नाटक विधानसभा में 1972 में विधायक बन कर पहुंचे और अब वह राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।
उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में पांच दशक बिता चुके खरगे एक सम्मानित नेता हैं, वह संविधान की गहरी समझ रखते हैं और हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, कन्नड़, तेलुगु, मराठी पर अच्छी पकड़ रखते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को 83 साल के हो गए।
खरगे के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए सभापति ने कहा कि वे समय समय पर खरगे से मार्गदर्शन लेते हैं।
सभापति ने डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राजीव शुक्ला और संगीता यादव को भी बधाई दी जिनका कल 20 जुलाई को जन्मदिन था।
भाषा मनीषा माधव
माधव