28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

पुंछ में स्कूल की छत पर गिरा बड़ा पत्थर, एक छात्र की मौत, पांच अन्य घायल

Newsपुंछ में स्कूल की छत पर गिरा बड़ा पत्थर, एक छात्र की मौत, पांच अन्य घायल

जम्मू, 21 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रातभर हुई भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में एक सरकारी स्कूल आ गया। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने छात्र की मौत पर शोक प्रकट किया।

अधिकारियों ने बताया कि बैंछ-कलसां इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय की टिन की छत पर एक बड़ा पत्थर आ गिरा, जिससे कई छात्र घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि एक छात्र एहसान अली (पांच) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में चार छात्र मोहम्मद सफीर (सात), बिलाल फारूक (आठ), आफताब अहमद (सात) और तोबिया कौसर (सात) तथा एक शिक्षक घायल हो गए, जिनका पुंछ के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। शिक्षक को मामूली चोटें आई हैं।

उपराज्यपाल सिन्हा ने ‘एक्स’ पर छात्र की मौत पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘पुंछ के कलसां स्थित प्राथमिक विद्यालय में बड़ा पत्थर गिरने से पांच वर्षीय छात्र की मृत्यु की खबर हृदयविदारक है। ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रशासन को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने और घटना की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुंछ के उपायुक्त विकास कुंडल ने जिला अस्पताल का दौरा किया और घायलों तथा उनके परिवारों से मुलाकात की।

उन्होंने चिकित्सा दल को विद्यार्थियों को बेहतर उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों के अनुसार, तत्काल राहत के तौर पर कुंडल ने ‘रेड क्रॉस’ निधि के तहत एहसान अली के परिवार को एक लाख रुपये और घायल बच्चों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की।

उन्होंने बच्चों के परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

भाषा खारी दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles