29.9 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

उप्र: विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

Newsउप्र: विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

पीलीभीत, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम था।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम दहिया ने यहां बताया कि पीलीभीत पुलिस ने जिले में चलाए जा रहे ‘ठगी-कबूतरबाजी (विदेश भेजने वाले) करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान’ में 50 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश मनोज कुमार भारती को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया जाली दस्तावेजों के माध्यम से विदेश भेजने और वहां नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर अपराधियों की तलाश में अमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

अधिकारी ने बताया कि 20 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर अमरिया थाना पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की बरेली इकाई की संयुक्त टीम ने अभियुक्त मनोज कुमार भारती को उत्तमनगर (दिल्ली) के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज कुमार भारती पीलीभीत जिले के अमरिया थानाक्षेत्र के पिंजरा वमनपुरी गांव का रहने वाला है।

अधिकारी ने बताया कि मनोज पहचान छिपाकर लखनऊ, दिल्ली और अन्य शहरों में रह रहा था।

उन्होंने बताया आरोपी को अदालत के समक्ष पेश कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles