29.9 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु ने राज्य में अवैध मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाने की मांग की

Newsबंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु ने राज्य में अवैध मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाने की मांग की

सिलीगुड़ी (बंगाल), 21 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बिहार की तर्ज पर राज्य में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) किए जाने की सोमवार को मांग की।

अधिकारी ने कहा कि धार्मिक उत्पीड़न के कारण जो हिंदू बांग्लादेश से भारत आए हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में राज्य सचिवालय की उत्तर बंगाल शाखा उत्तरकन्या तक रैली का नेतृत्व किया, जिसके बाद रैली को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नजरिए से शरणार्थी हैं।’’

यह कार्यक्रम भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के आह्वान पर किया गया।

अधिकारी ने अल्पसंख्यक समुदाय को आश्वस्त करते हुए कहा, ‘‘भारतीय मुसलमानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दावा है कि अगर राज्य में एसआईआर होती है तो भगवा ‘ब्रिगेड’ द्वारा भारतीय मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि किसी भी रोहिंग्या या बांग्लादेशी मुस्लिम अवैध अप्रवासी को राज्य की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने नहीं दिया जाएगा।’’

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और मतदाता सूची की एसआईआर ने वहां एक बड़ा राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है। विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया है कि इसे सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लाभ पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने इस आरोप का खंडन किया है।

अधिकारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में 2.15 करोड़ लोग बेरोजगार हैं। इसके साथ ही उन्होंने राज्य से उद्योगों के पलायन किए जाने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुख्यमंत्री ने सभी को काम मुहैया कराया है तो राज्य के 60 लाख प्रवासी मजदूर बाहर काम क्यों कर रहे हैं?’’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की शहीद दिवस रैली को संबोधित किया।

अधिकारी ने कहा कि टीएमसी प्रमुख ने रैली में कहा है कि पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी 2021 में हासिल की गई संख्या से अधिक सीट जीतेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘मैं भी यह चुनौती देता हूं कि अगले चुनावों के बाद वह राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री होंगी।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles