नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) शिक्षा मंत्रालय भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (एचईसीआई) की स्थापना के लिए एक विधेयक का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया में है, जो एकीकृत उच्च शिक्षा नियामक निकाय के रूप में प्रस्तावित है। सरकार ने सोमवार को लोकसभा को यह जानकारी दी।
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा में कहा, ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 एक ‘हल्के लेकिन सख्त’ नियामक ढांचे की परिकल्पना करती है जो ऑडिट और सार्वजनिक प्रकटीकरण के माध्यम से शैक्षिक प्रणाली की पारदर्शिता और संसाधन दक्षता सुनिश्चित करेगा, साथ ही स्वायत्तता, सुशासन और सशक्तीकरण के माध्यम से नवाचार और अनोखे विचारों को प्रोत्साहित करेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एनईपी 2020 में एक स्वतंत्र कार्यक्षेत्र के साथ एक छत्र निकाय के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (एचईसीआई) की स्थापना की परिकल्पना की गई है जो विनियमन, मान्यता, वित्त पोषण और शैक्षणिक मानक निर्धारण के विशिष्ट कार्य करेगा।’’
भाषा वैभव अविनाश
अविनाश