नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से सोमवार को शाम सवा छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं;
संसद21 मोदी लीड संबोधन
संसद का मानसून सत्र ‘विजयोत्सव’ की तरह, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ऐतिहासिक : प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पूर्व, इसे ‘विजयोत्सव’ करार देते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सौ प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त किया।
प्रादे129केरल अच्युतानंदन निधन
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन का 101 साल की उम्र में निधन
तिरुवनंतपुरम, भारत के सबसे सम्मानित कम्युनिस्ट नेताओं में से एक और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन का सोमवार को 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। माकपा के प्रदेश सचिव एम. वी. गोविंदन ने यहां यह जानकारी दी।
संसद54लोकसभा बीएसी कांग्रेस
सरकार पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर पर अगले सप्ताह 16 घंटे चर्चा के लिए सहमत, हम तत्काल चाहते हैं: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक के बाद सोमवार को कहा कि सरकार पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अगले सप्ताह 16 घंटे (तीन दिन) चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष चाहता है कि इस पर तत्काल चर्चा शुरू हो।
संसद56संसद वर्मा दूसरी लीड प्रस्ताव
न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ लोकसभा और राज्यसभा में नोटिस दिए गए
नयी दिल्ली, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को पद से हटाने के प्रस्ताव से संबंधित नोटिस सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में दिए गए।
संसद43संपूर्ण लीड स्थगित लोस
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
नयी दिल्ली, संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और कई अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
दि40न्यायालय वकील तलब सीजेआई
हम समाचार और यूट्यूब इंटरव्यू नहीं देखते: प्रधान न्यायाधीश गवई
नयी दिल्ली, केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ उच्चतम न्यायालय को ‘आख्यानों’ से प्रभावित नहीं होने की अपील करने वाली एक टिप्पणी पर प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्ति की। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘हम समाचार नहीं देखते, ना ही यूट्यूब पर साक्षात्कार देखते हैं।’’
दि32न्यायालय दूसरीलीड वकील तलब
कानूनी सलाह देने वाले वकीलों को तलब किए जाने पर न्यायालय ने कहा : ईडी सारी हदें पार कर रहा है
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने जांच के दौरान कानूनी सलाह देने या मुवक्किलों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब करने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि ईडी ‘‘सारी हदें पार कर रहा है’’।
प्रादे145एअर इंडिया विमान लीड मुंबई हवाई अड्डा
मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय एअर इंडिया का विमान फिसल कर रनवे के बाहर निकला
मुंबई, कोच्चि से आया एअर इंडिया का एक विमान शहर के हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच उतरते समय फिसल गया और रनवे से बाहर निकल गया जिसके बाद सोमवार सुबह एक रनवे पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
प्रादे137बंगाल शहीद दिवस लीड ममता
ममता ने 2026 चुनाव का बिगुल फूंका, भाजपा के ‘भाषाई आतंकवाद’ के खिलाफ ‘भाषा आंदोलन’ का आह्वान किया
कोलकाता, पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ‘बंगाली अस्मिता’ (गौरव) के मुद्दे को तेज करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर बंगालियों के खिलाफ ‘भाषायी आतंकवाद’ फैलाने का आरोप लगाया।
प्रादे123महाराष्ट्र अदालत लीड ट्रेन विस्फोट
मुंबई ट्रेन विस्फोट : अदालत ने सभी 12 आरोपियों को बरी किया, कहा- विश्वास करना कठिन है कि उन्होंने यह अपराध किया
मुंबई, मुंबई उच्च न्यायालय ने 11 जुलाई 2006 को हुए मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में सोमवार को सभी 12 आरोपियों को यह कहते हुए बरी कर दिया कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ मामला साबित करने में पूरी तरह विफल रहा है तथा यह विश्वास करना कठिन है कि आरोपियों ने यह अपराध किया है।
वि12बांग्लादेश विमान लीड दुर्घटना
बांग्लादेश वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, 16 की मौत, दर्जनों घायल
ढाका, बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर यहां एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वि2 अमेरिका कमेटी टीआरएफ
टीआरएफ को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित करना सही कदम : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की समिति
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति ने पहलगाम हमले में संलिप्त पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने का स्वागत किया है।
अर्थ44बुनियादी उद्योग
आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में सुस्त पड़कर 1.7 प्रतिशत पर
नयी दिल्ली, भारत के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून, 2025 में घटकर 1.7 प्रतिशत रही है। पिछले साल इसी महीने में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन पांच प्रतिशत बढ़ा था।
अर्थ33नया कर कानून संसदीय समिति
नया आयकर विधेयक: संसदीय समिति ने टीडीएस रिफंड दावों, ट्रस्ट के कराधान में बदलाव का सुझाव दिया
नयी दिल्ली, नए आयकर विधेयक की समीक्षा करने वाली एक संसदीय समिति ने सोमवार को सुझाव दिया कि व्यक्तिगत करदाताओं को बिना किसी जुर्माने के नियत तिथि के बाद आयकर रिटर्न दाखिल करके स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) रिफंड का दावा करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
खेल2खेल हॉकी पाक एशिया भागीदारी
एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजना चाहता है पाकिस्तान
कराची, पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने खेल की वैश्विक नियामक संस्था एफआईएच को सूचित किया है कि सुरक्षा चिंताओं के कारण उसके लिए अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजना मुश्किल होगा।
खेल6खेल आईसीसी एजीएम
आईसीसी ने दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर विचार विमर्श के लिए कार्य समिति गठित की
लंदन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट क्रिकेट में दो स्तरीय प्रणाली शुरू करने की संभावना तलाशने के लिए अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है।
द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबर-
वि9छिपकली हड्डी
नए अध्ययन में गोआना की त्वचा के नीचे ऊतकों के बीच अस्थि प्लेट का पता चला
मेलबर्न, मॉनिटर लिजर्ड, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में गोआना भी कहा जाता है, इस महाद्वीप के सबसे अनोखी सरीसृपों में से एक हैं। इनका वंश न केवल उस सामूहिक विलुप्ति से बच गया जिसने डायनासोर को समाप्त किया, बल्कि उससे पृथ्वी पर सबसे बड़ी जीवित छिपकली आईं।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल