पटना, 21 जुलाई (भाषा) बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कानून-व्यवस्था को संभाल पाने में विफल रहने का आरोप लगाया और उनसे अपने बेटे निशांत को जिम्मेदारी सौंपने को कहा।
राजद नेता राज्य विधान परिषद के बाहर पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर दे रही थीं। वह विधान परिषद में विपक्ष की नेता हैं।
राजद नेता ने हाल में अपराध की घटनाओं में हुई वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा, ‘हालांकि देश के विभिन्न हिस्सों में कानून-व्यवस्था की समस्याएं हैं, लेकिन बिहार में स्थिति विशेष रूप से गंभीर है।’
उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और उनके पास गृह विभाग भी है। वह स्पष्ट रूप से स्थिति को संभालने में असमर्थ हैं। बेहतर होगा कि वह यह जिम्मेदारी अपने बेटे को सौंप दें।’
राबड़ी देवी से जब यह पूछा गया कि क्या वह सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रही हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि उन्हें पहले इस्तीफा देना चाहिए या नहीं। लेकिन उन्हें अपने बेटे को आगे आने देना चाहिए। वह युवा हैं और बेहतर काम करेंगे।’
एक दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में नीतीश से मुख्यमंत्री पद पर बने रहते हुए पार्टी का नेतृत्व छोड़ने का आग्रह किया था।
उपेंद्र कुशवाहा ने दो साल से अधिक समय पहले जद(यू) छोड़ दी थी और कुमार पर राजद के साथ विलय के लिए ‘सौदा’ करने का आरोप लगाया था।
राबड़ी देवी की तरह कुशवाहा ने भी कहा था कि निशांत, ‘नयी आशा’ का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह पार्टी के बारे में बोल रहे थे, न कि सरकार के बारे में।
इस बीच, राबड़ी देवी की टिप्पणी पर जद(यू) के साथ-साथ गठबंधन सहयोगी भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। भाजपा अब तक कहती रही है कि 75 वर्षीय कुमार आगामी विधानसभा चुनावों में राजग का ‘चेहरा’ बने रहेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘हम एक महिला के साथ विवाद में नहीं पड़ना चाहते। लेकिन उनकी पार्टी के लिए बेहतर होगा कि वह उनके पति को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने पर विचार करे, जो दोषी होने के बावजूद पद पर बने हुए हैं।’
लालू प्रसाद को चारा घोटाले के कई मामलों में दोषी ठहराया गया है और उनके खिलाफ सीबीआई द्वारा आरोप-पत्र दाखिल किए जाने के बाद राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बनी थीं।
जद(यू) प्रवक्ता और विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) नीरज कुमार ने कहा, ‘नीतीश कुमार के बेटे के बारे में बोलने के बजाय राबड़ी देवी को अपने बेटे तेज प्रताप यादव की चिंता करनी चाहिए।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप