29.9 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

ईपीएफओ ने उच्च वेतन पर पेंशन के 98.5 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निपटारा किया: सरकार

Newsईपीएफओ ने उच्च वेतन पर पेंशन के 98.5 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निपटारा किया: सरकार

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 16 जुलाई, 2025 तक उच्च वेतन पर पेंशन (पीओएचडब्ल्यू) के लिए 15,24,150 आवेदनों में से 98.5 प्रतिशत का निपटान कर दिया है। यह जानकारी सोमवार को संसद को दी गई।

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने लोकसभा में कहा कि पीओएचडब्ल्यू के लिए पात्र आवेदकों को 4,00,573 मांग पत्र जारी किए गए और 11,01,582 को अस्वीकार कर दिया गया, जबकि 21,995 लंबित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ईपीएफओ ने 4 नवंबर, 2022 के अपने फैसले में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार उच्च वेतन पर पेंशन के लिए आवेदनों का निपटान कर दिया है। 16 जुलाई, 2025 तक, ईपीएफओ द्वारा 98.5 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निपटान कर दिया गया है।’’

पीओएचडब्ल्यू के मामलों पर उच्चतम न्यायालय के 4 नवंबर, 2022 के निर्णय के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

इससे पहले नवंबर 2022 में, उच्चतम न्यायालय ने कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना 2014 को बरकरार रखा था।

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles