अमृतसर, 21 जुलाई (भाषा) अमृतसर में सोमवार को जिला अदालत जा रहे एक वकील पर मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने कई गोलियां चलायीं और इसके बाद फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार नकाब पहने हुए थे और उन्होंने जंडियाला गुरु से अपनी कार में अदालत के लिए निकले वकील लखविंदर सिंह पर अंधाधुंध गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि हमलावरों ने दस राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन गोलियां वकील को लगीं।
सिंह को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
अमनदीप अस्पताल के डॉ. अवतार सिंह ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है।
घटना के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश