नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिलीप सैकिया ने देश में सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की वकालत करते हुए सोमवार को कहा कि भारत की आबादी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है जो देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है।
सैकिया ने लोकसभा में नियम 377 के तहत इस विषय को रखा।
उन्होंने ‘एक्स’ पर भी इसकी जानकारी दी और दावा किया कि उनका गृह राज्य असम भी जनसांख्यिकीय असंतुलन से जूझ रहा है।
सैकिया ने लिखा, ‘‘भारत में गंभीर रूप से जनसांख्यिकीय बदलाव हो रहा है जहां हिंदू आबादी कम हो रही है और मुस्लिम आबादी बढ़ रही है जिससे सामाजिक समरसता खतरे में है।’’
उन्होंने कहा कि संसद के मानसून सत्र के पहले दिन उन्होंने नियम 377 के तहत सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किए जाने की मांग उठाई है।
भाषा
वैभव अविनाश
अविनाश