27 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

न्यायमूर्ति मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

Newsन्यायमूर्ति मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

चेन्नई, 21 जुलाई (भाषा) न्यायमूर्ति मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

यहां राजभवन में आयोजित एक सादा समारोह में राज्यपाल आर एन रवि ने न्यायमूर्ति श्रीवास्तव को पद की शपथ दिलाई।

राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार, न्यायमूर्ति श्रीवास्तव ने 1987 में मध्यप्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया था। उनके कार्यक्षेत्र में संवैधानिक, श्रम और सेवा, शिक्षा, स्थानीय कानून और चुनाव संबंधी मामले शामिल थे।

वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वह छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में चले गये।

न्यायमूर्ति श्रीवास्तव को 2009 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था । उन्हें 2021 में राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने छह फरवरी, 2024 को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। कुछ दिन पहले, उन्हें मद्रास उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया।

न्यायमूर्ति श्रीवास्तव का जन्म छह मार्च 1964 को बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में शिक्षाविदों और वकीलों के परिवार में हुआ था।

आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, शीर्ष सरकारी अधिकारियों, तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष एम अप्पावु तथा दुरईमुरुगन, केएन नेहरू, ईवी वेलु समेत कई मंत्रियों और अन्नाद्रमुक के नेताओं — डी जयकुमार और सीवी षणमुगम ने न्यायमूर्ति श्रीवास्तव को गुलदस्ता एवं शॉल भेंट की।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles