नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि कम आय के कारण जून, 2025 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत घटकर 421.25 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 584.51 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 1,073.98 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,441.95 करोड़ रुपये थी।
ओबेरॉय रियल्टी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दो रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,639 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची हैं। मुंबई स्थित ओबेरॉय रियल्टी देश के अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय