लुधियाना, 21 जुलाई (भाषा) पंजाब के लुधियाना में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की क्षेत्रीय इकाई ने विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 189 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क चोरी मामले के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आरोपी एक साल से ज़्यादा समय से फरार था। उस पर आरोप है कि उसने तीन कंपनियों के नकली मालिकों के ज़रिए सीमा शुल्क विभाग के गोदामों से शुल्क-मुक्त आयातित माल की हेराफेरी की।
इसमें कहा गया कि सीमा शुल्क विभाग के गोदामों की लाइसेंस शर्तों के अनुसार, आयातित सामान का इस्तेमाल निर्यात उत्पादों के निर्माण में कच्चे माल के रूप में किया जाना चाहिए था।
बयान में कहा गया कि यह पूरी धोखाधड़ी आयात की गई वस्तुओं पर आयात शुल्क से देने बचने के लिए की गई थी, जिसके तहत शुल्क का भुगतान किए बिना ही माल को घरेलू बाजार में भेज दिया गया, अन्यथा शुल्क आयातित वस्तुओं के मूल्य का 100 प्रतिशत होता।
इसमें कहा गया, ‘‘कुल 189 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क की चोरी की गई है। निर्यात की शर्तें पूरी करने के लिए आरोपी ने फर्जी मालिकों के नाम पर संचालित कंपनियों के जरिए नकली और घटिया सामान का निर्यात करने की कोशिश की, जो शुल्क-मुक्त आयातित माल के बजाय अन्य सस्ते और बाहरी सामग्री से तैयार किया गया था।’’
आरोपी को रविवार को यहां एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे पूछताछ के लिए डीआरआई की हिरासत में भेज दिया।
बयान में कहा गया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
प्रीति नेत्रपाल
नेत्रपाल