24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

उत्तर प्रदेश: युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

Newsउत्तर प्रदेश: युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

लखनऊ, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गयी।

पुलिस ने बयान में बताया, “रमाकांत नाम के व्यक्ति ने 22 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से उसके बेटे मनोज (22) की बुरी तरह से पिटाई की थी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।”

पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में इंदिरानगर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105(3) (गैर इरादतन हत्या के लिए दंड) और 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि जांच टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर रविवार (20 जुलाई) को पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के बाद सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बयान में बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सनी कश्यप (20), सलामू (30), अनूप कुमार (21), रंजीत कुमार (21) और रहमत अली (25) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि सनी और अनूप सेवा प्रदाता एक कंपनी में काम करते हैं जबकि रंजीत कुमार एक मॉल में काम करता था।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में मुख्य आरोपी अनूप ने बताया कि उसकी मां और मनोज के परिवार के बीच वर्ष 2015 में झगड़ा हुआ था और उसी बात को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज की हत्या की साजिश रची।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की छड़ बरामद कर ली और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया।

भाषा सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles