24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

पटना अस्पताल हत्याकांड: कोलकाता से गिरफ्तार चार लोगों को ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर बिहार लाया गया

Newsपटना अस्पताल हत्याकांड: कोलकाता से गिरफ्तार चार लोगों को ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर बिहार लाया गया

पटना, 21 जुलाई (भाषा) पटना के एक निजी अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के सिलसिले में कोलकाता में गिरफ्तार किये गये चार लोगों को ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर यहां लाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बिहार पुलिस ने कोलकाता पुलिस और कोलकाता विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के साथ संयुक्त अभियान चलाकर शनिवार को मुख्य आरोपी तौसीफ, उसके चचेरे भाई निशु खान और उनके दो साथियों– हर्ष एवं भीम को गिरफ्तार किया।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय के शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘गिरफ्तार किए गए चारों लोगों को कोलकाता से ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर यहां लाया गया। उन्हें यहां एक अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं ताकि उनकी पुलिस रिमांड हासिल की जाए।’’

बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा की 17 जुलाई की सुबह यहां एक निजी अस्पताल में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। चंदन हत्या के एक मामले में दोषी था और पैरोल पर बाहर था।

इस हत्याकांड का एक कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें पांच हथियारबंद लोग अस्पताल के आईसीयू में घुसते और चंदन पर गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में तौसीफ की पहचान की गयी है।

एसएसपी ने बाकी चार की पहचान उजागर करने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘ इन बाकी चार हमलावरों की भी पहचान हो गई है, लेकिन वे फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।’’

पुलिस को तौसीफ की कई आपराधिक मामलों में तलाश थी। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम और स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि निशु की भी शस्त्र अधिनियम से जुड़े मामलों में पुलिस को तलाश थी।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles