नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में असम के कई हिस्सों में आई बाढ़ और सूखे से प्रभावित किसानों से मिलने और आवश्यक राहत उपाय करने के लिए जल्द ही राज्य का दौरा करेंगे।
सोमवार को, चौहान ने राष्ट्रीय राजधानी में असम के कृषि और बागवानी मंत्री अतुल बोरा से मुलाकात की और राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ और सूखे से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की।
एक सरकारी बयान के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे और किसानों से मिलेंगे।
चौहान ने कहा कि केंद्र किसानों को राहत प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र ऐसी प्राकृतिक आपदाओं में किसानों को हमेशा सहायता प्रदान करेगा।
चौहान ने कहा, ‘‘हम उनके दर्द और पीड़ा को समझते हैं। उन्हें राहत प्रदान करने के लिए उपाय किए जाएंगे।’’
मंत्री ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) को राज्य में उगाई जाने वाली फसलों की कुछ किस्मों को अधिसूचित करने का भी निर्देश दिया।
चौहान ने राष्ट्रीय राजधानी में राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से भी मुलाकात की।
मीणा ने केंद्रीय मंत्री को राज्य में नकली बीजों, उर्वरकों और कीटनाशकों की बिक्री के खिलाफ की गई कार्रवाई से अवगत कराया।
बैठक में, चौहान ने कहा कि वह नकली बीजों, उर्वरकों और कीटनाशकों को लेकर बेहद गंभीर हैं। संबंधित कानून को कड़ा बनाया जाएगा और इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
चौहान ने कहा, ‘‘सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी नहीं होने देगी।’’ उन्होंने कहा कि इस तरह की अनियमितता में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय