24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

राजस्थान: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हादसे में दंपति और चार वर्षीय बेटे की मौत

Newsराजस्थान: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हादसे में दंपति और चार वर्षीय बेटे की मौत

जयपुर, 21 जुलाई (भाषा) राजस्थान के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार एक ट्रेलर की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति और उनके चार वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना जयपुर के बगरू इलाके में दहमी बालाजी फ्लाईओवर के पास हुई।

हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान दीपक वर्मा (34), पत्नी माया (30) और बेटे दक्षित (चार) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सभी लोग बगरू के बोराज इलाके में माया के घर से राजा पार्क स्थित अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से मोटरसाइकिल गिर गयी और तीनों लोगों को ट्रेलर ने कुचल दिया।

पुलिस के मुताबिक, तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दीपक की राजा पार्क के गुरुनानकपुरा में ‘ड्राई-क्लीनिंग’ की दुकान है।

पुलिस ने बताया कि दीपक और माया की शादी 2020 में हुई थी और दक्षित उनका इकलौता बच्चा था।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles