नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का शेयर सोमवार को 570 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 28 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कंपनी के शेयर ने बीएसई में निर्गम मूल्य से 26.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 723.10 रुपये पर कारोबार शुरू किया। दिन के कारोबार के दौरान, यह 31 प्रतिशत बढ़कर 746.70 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी का शेयर 28.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 730.35 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में कंपनी का शेयर 26.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 723.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में, यह 28.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 730.35 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 41,017.19 करोड़ रुपये रहा।
मात्रा के स्तर पर, बीएसई में कंपनी के 39.86 लाख शेयरों का और एनएसई में 410.14 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड के 3,395 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह बुधवार को बोली के अंतिम दिन 63.86 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 540-570 रुपये प्रति शेयर था।
चूंकि यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था, इसलिए कंपनी को इस निर्गम से कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय