नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ढाका में विमान हादसे में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता और सहयोग देने के लिए तैयार है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘ढाका में हवाई हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है जिनमें से कई युवा छात्र थे। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहयोग और सहायता देने के लिए तैयार है।’
बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। अधिकारियों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि यह चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षु विमान दोपहर ढाका के उत्तर क्षेत्र में ‘माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज’ परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
भाषा आशीष नरेश
नरेश