24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

मुफ्त बस यात्रा शुरू होने से पहले महिलाओं के लिए ‘शून्य किराया टिकट’ जारी करें: चंद्रबाबू नायडू

Newsमुफ्त बस यात्रा शुरू होने से पहले महिलाओं के लिए 'शून्य किराया टिकट' जारी करें: चंद्रबाबू नायडू

अमरावती, 21 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 15 अगस्त से शुरू होने वाली मुफ्त बस यात्रा योजना के तहत महिलाओं को ‘शून्य किराया टिकट’ जारी करें, जिसमें बचत की राशि और अन्य प्रासंगिक जानकारी का विवरण शामिल हो।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी योजना की समीक्षा करते हुए नायडू ने निर्देश दिया कि ‘शून्य किराया टिकट’ में यात्रा मार्ग, बचत की धनराशि और सरकार की ओर से प्रदान की गई पूर्ण सब्सिडी जैसे विवरण शामिल होने चाहिए।

मुफ्त बस यात्रा योजना आंध्र प्रदेश में 2024 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ओर से घोषित ‘सुपर सिक्स’ गारंटी का हिस्सा है।

नायडू ने कहा, ’15 अगस्त से लागू होने वाली एपीएसआरटीसी (आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) की मुफ्त बस यात्रा योजना के तहत महिला यात्रियों को ‘शून्य किराया टिकट’ जारी करें। टिकट में यात्रा मार्ग, मुफ्त सेवा के माध्यम से बचाई गई राशि और सरकार की ओर से दी जा रही पूर्ण सब्सिडी जैसी जानकारी शामिल होनी चाहिए।’

उन्होंने कहा कि इस तरह के टिकट जारी करने से महिलाओं को यह समझने में मदद मिलेगी कि उन्हें क्या लाभ मिल रहा है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles