नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) वित्तीय सेवा कंपनी चॉइस इंटरनेशनल का 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 47.96 करोड़ रुपये रहा है। व्यावसायिक क्षेत्रों में व्यापक वृद्धि और परिचालन दक्षता के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।?
मुंबई की कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 32 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 237.95 करोड़ रुपये हो गया। इसमें स्टॉक ब्रोकिंग का योगदान 60 प्रतिशत, सलाहकार क्षेत्र का 24 प्रतिशत और एनबीएफसी क्षेत्र का 16 प्रतिशत रहा।
कंपनी की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (ईबीआईटीडीए) 49.06 प्रतिशत बढ़कर 86.80 करोड़ रुपये हो गई।
पिछली मार्च तिमाही की तुलना में राजस्व और मुनाफे दोनों में गिरावट आई।
डीमैट खातों की संख्या सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 11.5 लाख हो गई, जबकि स्टॉक ब्रोकिंग के तहत ग्राहकों की संपत्ति 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 47,800 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा राजेश अजय
अजय
अजय