नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने कारोबार वृद्धि के लिए पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
एसबीआई ने शेयर बाजार को बताया कि निदेशकों की समिति ने सोमवार को निर्गम की शर्तों के अनुसार पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) से आवेदन पत्र और धनराशि मिलने के बाद निर्गम को बंद करने की मंजूरी दी।
बैठक में 817 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 30,59,97,552 इक्विटी शेयरों के आवंटन को भी मंज़ूरी दी गई।
एक अन्य सूचना में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एसबीआई के इक्विटी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बैंक की चुकता पूंजी के 9.21 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.49 प्रतिशत कर दी है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय