टोरंटो, 21 जुलाई (एपी) विंबलडन पुरुष युगल खिताब जीतने वाले वासेक पोस्पिसिल अगले हफ्ते टोरंटो टेनिस टूर्नामेंट में खेलने के बाद टेनिस से संन्यास लेंगे।
कनाडा को डेविस कप जीतने में मदद करने वाले 35 वर्षीय पोस्पिसिल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘पेशेवर टेनिस में 18 साल। टोरंटो में आपके सामने आखिरी बार खेलने के लिए उत्सुक हूं।’’
पोस्पिसिल टूर पर खिलाड़ियों के अधिकारों के समर्थक रहे हैं और उन्होंने नोवाक जोकोविच के साथ मिलकर पेशेवर टेनिस खिलाड़ी संघ का गठन किया जिसने इस खेल को चलाने वाले कुछ समूहों के खिलाफ न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में एक सामूहिक मुकदमा दायर किया है।
पोस्पिसिल ने जैक सॉक के साथ मिलकर 2014 में विंबलडन चैंपियनशिप जीती और 2022 में डेविस कप खिताब जीतने वाली कनाडा की टीम का हिस्सा थे। पोस्पिसिल युगल में अपने करियर की सर्वोच्च चौथी रैंकिंग पर पहुंचे जबकि एकल में 25वें स्थान पर रहे।
कनाडा में हार्ड कोर्ट मास्टर्स प्रतियोगिता के लिए पोस्पिसिल को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है।
पोस्पिसिल ने कहा, ‘‘इस तरह का फैसला लेना कभी आसान नहीं होता। टेनिस मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है लेकिन मानसिक और शारीरिक रूप से यह स्पष्ट हो गया है कि अब इससे दूर होने का सही समय आ गया है।’’
एपी सुधीर आनन्द
आनन्द