ठाणे, 21 जुलाई (भाषा) ठाणे जिले के मुंब्रा बाईपास के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास कथित रूप से 1.69 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ठाणे के पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमरसिंह जाधव ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर 18 जुलाई को एक कार रोकने के बाद मोहनलाल जोशी उर्फ शर्मा (55) को पकड़ लिया गया।
जाधव ने बताया, ‘‘यह कार्रवाई अपराध शाखा फेज-1 के कर्मियों द्वारा की गई। शर्मा पालघर जिला निवासी है और हमने 1.69 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त कर ली है। मुंब्रा थाने में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। तस्करी गिरोह की जानकारी जुटाने के लिए जांच की जा रही है।’’
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप