24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

हम यौन उत्पीड़न के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हैं, भाजपा अपराधियों को पुरस्कृत करती है: ममता

Newsहम यौन उत्पीड़न के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हैं, भाजपा अपराधियों को पुरस्कृत करती है: ममता

कोलकाता, 21 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ममता बनर्जी सरकार पर पश्चिम बंगाल को महिलाओं के लिए खतरनाक स्थान बनाने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद, मुख्यमंत्री ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित पड़ोसी प्रदेश ओडिशा पर उंगली उठाते हुए पलटवार किया, जहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं राष्ट्रीय सुर्खियां बन रही हैं।

दुर्गापुर में पिछले शुक्रवार को एक राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में महिला सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की थी, तथा पिछले वर्ष अगस्त में आर.जी. कर अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या तथा हाल में दक्षिण कोलकाता के एक कॉलेज में कानून की छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना का जिक्र किया था।

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की शहीद दिवस की विशाल रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘आप (मोदी) यहां आए और हमारी दो छात्राओं के बारे में बात की, जिन्हें प्रताड़ित किया गया।’

उन्होंने ज़ोर देकर कहा, ‘हमने अपराधियों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई की है। इनमें से एक मामले की जांच सीबीआई कर रही है। ऐसी घटनाएं होने पर हम कभी भी पीछे नहीं हटते और तुरंत कार्रवाई करते हैं। हमने कभी भी दोषियों को संरक्षण नहीं दिया है।’

इसके बाद बनर्जी ने अपना ध्यान ओडिशा की ओर केंद्रित किया, जहां एक कॉलेज छात्रा ने एक संकाय सदस्य द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के बाद आत्मदाह कर लिया था तथा एक स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार करने और बाद में अपराधियों द्वारा उसे आग लगा दी गई। ये घटनाएं एक सप्ताह के भीतर सामने आईं।

उन्होंने पूछा, ‘क्या भाजपा नेता (कानून-व्यवस्था पर) कोई टिप्पणी कर सकते हैं जब ओडिशा में एक पीड़िता अपनी इज्जत बचाने के लिए सड़कों पर भाग रही थी, उसे दिनदहाड़े आग के हवाले कर दिया गया। आपके पास क्या जवाब है? हमें जवाब चाहिए।’

मोदी के अपराधियों को टीएमसी का संरक्षण प्राप्त होने के आरोप का जवाब देते हुए बनर्जी ने भाजपा द्वारा पार्टी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान टिकट दिए जाने के विवादास्पद फैसले की ओर ध्यान आकर्षित किया। बृज भूषण पर पर उस समय महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था।

बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘न्याय कहां है? जवाब कौन देगा? (उत्तर प्रदेश में) खिलाड़ियों पर अत्याचार किया गया । अपराधी को सांसद का टिकट देकर पुरस्कृत किया गया।’

भाषा नोमान नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles