24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

रुपया 15 पैसे टूटकर 86.31 प्रति डॉलर पर ?

Newsरुपया 15 पैसे टूटकर 86.31 प्रति डॉलर पर ?

मुंबई, 21 जुलाई (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सोमवार को 15 पैसे टूटकर 86.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। तेल आयातकों की डॉलर की लगातार बढ़ती मांग और विदेशी पूंजी की निकासी से रुपये पर दबाव पड़ा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि 86 के महत्वपूर्ण स्तर को पार करने के बाद रुपये में गिरावट जारी रही। डॉलर सूचकांक में मजबूती आने के कारण रुपये में गिरावट का रुख और तेज हो गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.27 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान 86.19 के उच्चस्तर तथा 86.36 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 15 पैसे की गिरावट 86.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.16 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अब सभी की निगाहें भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के नतीजों पर टिकी हैं, खासकर जब भारतीय निर्यात पर संभावित शुल्क लगाने की एक अगस्त की समयसीमा नजदीक आ रही है। अगर बातचीत विफल होती है या इसमें देरी होती है, तो इससे रुपये की चुनौतियां बढ़ेंगी, और अगर कोई समझौता हो जाता है, तो यह रुपये को एक बहुत जरूरी राहत दे सकता है।

उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के कारण बाजार प्रतिभागियों में सतर्कता रहने की संभावना है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.26 पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.95 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘ हाल के दिनों में भारतीय रुपये में काफी कमजोरी देखी गई है और यह एशियाई मुद्राओं में सबसे कमजोर बना हुआ है। आयातकों की ओर से डॉलर की लगातार मांग और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी गिरावट की मुख्य वजह रही…।’’

घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 442.61 अंक की बढ़त के साथ 82,200.34 अंक पर जबकि निफ्टी 122.30 अंक चढ़कर 25,090.70 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,681.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles