28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

राकांपा (एसपी) ने मानसून सत्र में कृषि मंत्री के मोबाइल पर गेम खेलने से जुड़े और वीडियो पोस्ट किए

Newsराकांपा (एसपी) ने मानसून सत्र में कृषि मंत्री के मोबाइल पर गेम खेलने से जुड़े और वीडियो पोस्ट किए

मुंबई, 21 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के लिए नयी मुसीबत खड़ी करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सोमवार को दो वीडियो पोस्ट किए जिनमें दावा किया गया है कि राकांपा नेता राज्य विधानमंडल के हालिया मानसून सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर ‘जंगली रमी’ खेल रहे थे।

‘जंगली रमी’ एक गेम संबंधित ऐप है जो ताश के पत्तों के खेल ‘रमी’ पर आधारित है।

कोकाटे सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर कथित तौर पर ‘रमी’ खेलने वाले एक वीडियो गेम को लेकर विवादों में हैं।

राकांपा (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार द्वारा कोकाटे का वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद मंत्री ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह केवल अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड किए गए गेम को हटाने की कोशिश कर रहे थे।

आव्हाड ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जब विधानमंडल की कार्यवाही जारी थी और प्रश्नकाल शुरू हो गया, तब कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ‘जंगली रमी’ खेल रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं दो वीडियो उपलब्ध करा रहा हूं। दोनों वीडियो ध्यान से देखिए… आपको पता चल जाएगा कि कौन सा पत्ता कहां और कैसे बढ़ाया गया। माणिकराव कोकाटे खुद अपनी उंगलियों से ऑनलाइन जुए के पत्ते खिसका रहे हैं। बताइए, और कितने सबूत चाहिए? आप जितने सबूत मांगेंगे, मैं दे दूंगा।’’

आव्हाड ने आरोप लगाया कि कोकाटे ने महाराष्ट्र को ‘‘जुए के खेल’’ में बदल दिया है।

उन्होंने कोकाटे के इस दावे को खारिज किया कि वह अपने मोबाइल फोन पर ‘जंगली रमी’ नहीं खेल रहे थे, बल्कि एक विज्ञापन को हटा रहे थे।

मंत्री की वीडियो क्लिप से राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया है और राज्य मंत्रिमंडल से उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग उठ रही है।

आलोचनाओं का जवाब देते हुए कोकाटे ने कहा था, ‘‘जब राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन स्थगित हुआ, तो मैंने निचले सदन में चल रहे कामकाज की जांच करने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाला और यूट्यूब खोलने की कोशिश कर रहा था।’’

महाराष्ट्र में राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सोमवार को कहा कि पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार वीडियो को गंभीरता से लेंगे तथा मंत्री को तदनुसार निर्देश देंगे।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles