28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

सुरक्षा उल्लंघनों को लेकर छह माह में एयर इंडिया को नौ कारण बताओ नोटिस दिए गए : सरकार

Newsसुरक्षा उल्लंघनों को लेकर छह माह में एयर इंडिया को नौ कारण बताओ नोटिस दिए गए : सरकार

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि पिछले छह महीने में पांच सुरक्षा उल्लंघनों को लेकर एयर इंडिया को कुल नौ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए और एक मामले में प्रवर्तन कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एयर इंडिया का एक विमान (बोइंग 787-8) पिछले महीने उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 260 लोग मारे गए थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन के बोइंग 787-8/9 विमान की अतिरिक्त जांच के आदेश दिए।

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘कुल 33 विमानों में से, 31 चालू विमानों का निरीक्षण किया गया है, जिनमें से आठ में मामूली खामियां पाई गईं। इन विमानों में सुधार के बाद फिर परिचालन की अनुमति दी गई है।’’

एक भिन्न सवाल के जवाब में नागर विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि पिछले छह महीने में, दुर्घटनाग्रस्त विमानों के संबंध में एयर इंडिया की विश्वसनीयता रिपोर्ट में कोई प्रतिकूल प्रवृत्ति सामने नहीं आई है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, पिछले छह महीने के दौरान, पांच सुरक्षा उल्लंघनों के संबंध में एयर इंडिया को कुल नौ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक उल्लंघन के संबंध में प्रवर्तन कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

मोहोल ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि विमानन नियामक डीजीसीए और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के साथ-साथ सरकारी स्वामित्व वाले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में 4,291 पद रिक्त हैं, लेकिन इस कमी का इन संगठनों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है।

भाषा अविनाश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles