नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद(एनसीईआरटी) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि आठवीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की नयी पाठ्यपुस्तकों से क्षेत्रीय प्रतिरोध आंदोलनों से जुड़ी सामग्री नहीं हटाई गई है।
एनसीईआरटी ने यह स्पष्टीकरण तब दिया है जब कुछ समाचारपत्रों में जारी खबरों में यह दावा किया गया था कि आठवीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक ‘एक्सप्लोरिंग सोसाइटी: इंडिया एंड बियॉन्ड’ से क्षेत्रीय प्रतिरोध आंदोलनों से जुड़ी सामग्री हटा दी गई है।
परिषद ने एक बयान में कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त विषय इस पाठ्यपुस्तक का प्रथम खंड है।’’
इसने कहा, ‘‘इसका दूसरा खंड अंतिम चरण में है और इसके सितंबर-अक्टूबर 2025 में जारी होने की उम्मीद है।’’
परिषद ने कहा, ‘‘इस पुस्तक में क्षेत्रीय प्रतिरोध आंदोलनों और सशस्त्र विद्रोहों से संबंधित विषयों का उल्लेख किया गया है, जैसे ओडिशा का पाइका विद्रोह और खुर्दा विद्रोह, पंजाब में कूका आंदोलन या सिखों का विद्रोह आदि।’’
भाषा प्रीति नेत्रपाल
नेत्रपाल