28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

युवा भारतीय गेंदबाज चरणी और क्रांति बिना किसी परेशानी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढल गईं: स्नेह

Newsयुवा भारतीय गेंदबाज चरणी और क्रांति बिना किसी परेशानी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढल गईं: स्नेह

चेस्टर ली स्ट्रीट, 21 जुलाई (भाषा) ऑलराउंडर स्नेह राणा का मानना है कि श्री चरणी और क्रांति गौड़ जैसी युवा भारतीय गेंदबाजों ने अन्य सीनियर गेंदबाजों की अनुपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कठिनाइयों को सहजता से अपनाया है।

भारत इंग्लैंड दौरे पर अपनी प्रमुख तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्राकर के बिना आया है लेकिन इनकी गैरमौजूदगी में चरणी और क्रांति दोनों ने छाप छोड़ी है।

चरणी ने पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 10 विकेट लिए। भारत ने यह श्रृंखला 3-2 से जीती। क्रांति गौड़ ने एकदिवसीय श्रृंखला के शुरुआती दो मैच में तीन विकेट लिए हैं। श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।

स्नेह ने श्रृंखला के निर्णायक मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘चरणी एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने घरेलू सत्र और डब्ल्यूपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना शानदार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसका गेंदबाजी का एक्शन बहुत तेज है। जब भी वह गेंदबाज़ी करने आती है तो हमेशा ऐसा लगता है कि उसे तुरंत विकेट मिल जाना चाहिए। उसे अपने कौशल की अच्छी जानकारी है इसलिए उसके साथ बातचीत करके अच्छा लगता है।’’

स्नेह ने कहा कि हालांकि इन दोनों गेंदबाजों के पास अधिक अनुभव नहीं है फिर भी वे घरेलू सर्किट में अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल करने में सफल रही हैं।

स्नेह ने कहा कि टीम इंग्लैंड में एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के अवसर से उत्साहित है लेकिन वे बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि भारतीय टीम एक समय में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भविष्य के बारे में अधिक नहीं सोच रहे हैं। बेशक विश्व कप करीब है। यह एक महत्वपूर्ण वर्ष है। लेकिन वर्तमान में हम क्या कर रहे हैं, हम किस पर काम कर रहे हैं (और) क्या हम इसे लागू कर पा रहे हैं या नहीं? यह देखना महत्वपूर्ण है।’’

भाषा

सुधीर आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles