28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

गाजा में युद्ध ‘अब समाप्त होना चाहिए’: ब्रिटेन, फ्रांस सहित 25 देशों ने कहा

Newsगाजा में युद्ध 'अब समाप्त होना चाहिए': ब्रिटेन, फ्रांस सहित 25 देशों ने कहा

लंदन, 21 जुलाई (एपी) ब्रिटेन और फ्रांस सहित 25 देशों का कहना है कि गाजा में युद्ध ‘अब समाप्त होना चाहिए’ और इजराइल को अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित अन्य देशों के विदेश मंत्रियों ने कहा कि ‘गाजा में नागरिकों की पीड़ा नये स्तर तक पहुंच गई है।’ उन्होंने ‘पानी और भोजन की अपनी बुनियादी जरूरतें हासिल करने की कोशिश कर रहे बच्चों और नागरिकों के लिए सहायता की धीमी आपूर्ति और उनकी अमानवीय हत्या की निंदा की।’

इन देशों के विदेश मंत्रियों ने एक बयान में कहा, ‘इजराइल सरकार का सहायता वितरण मॉडल खतरनाक है, अस्थिरता को बढ़ावा देता है और गाजा वासियों को मानवीय सम्मान से वंचित करता है।’

बयान में कहा गया है, ‘इजराइल सरकार का नागरिक आबादी को आवश्यक मानवीय सहायता देने से इनकार करना अस्वीकार्य है। इजराइल को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए।’

बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में लगभग 20 यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों के साथ-साथ कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री तथा समानता, तैयारी और संकट प्रबंधन के लिए यूरोपीय संघ के आयुक्त शामिल थे।

अमेरिका और जर्मनी ने इस बयान पर हस्ताक्षर नहीं किए।

हस्ताक्षरकर्ताओं ने तत्काल युद्ध-विराम का आह्वान किया और कहा कि वे क्षेत्र में शांति लाने के लिए राजनीतिक मार्ग का समर्थन करने के वास्ते कदम उठाने को तैयार हैं।

गाजा पट्टी की 20 लाख से अधिक की फलस्तीनी आबादी एक भयावह मानवीय संकट से जूझ रही है और अब मुख्यतः उस क्षेत्र में आने वाली सीमित सहायता पर निर्भर है। बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हो चुके हैं।

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमला कर दिया था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 251 अन्य को बंधक बना लिया गया था। गाजा में इजराइल के 50 बंधक अब भी हमास के कब्जे में हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें से आधे से भी कम जीवित हैं।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के सैन्य हमले में 59,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय का कहना है कि मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।

इजराइल और हमास युद्ध-विराम के प्रस्ताव पर कतर में वार्ता कर रहे हैं। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि गाजा में इजराइल के सैन्य अभियान का विस्तार करने से हमास पर दबाव बढ़ेगा।

एपी

शुभम पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles